• यहां नहीं बिकता चाइनीज मांझा....


    दुकानदारों ने बोर्ड लगाया कि उनके यहां अब चाइनीज मांझा नहीं मिलेगा।

    Click here to enlarge image ‘खूनी’ मांझा पर प्रतिबंध लगने से बरेली के बाशिंदे ही नहीं मांझा कारीगर और कारोबारी भी खासे खुश हैं। सालों से चाइनीज मांङो पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे दुकानदारों ने तो उत्साहित होकर अपनी दुकानों के बाहर बोर्ड तक टांग दिए कि यहां चाइनीज मांझा नहीं बिकता। वहीं पुलिस और प्रशासन अब चाइनीज मांझा के थोक के कारोबारियों का कच्चा चिट्ठा जुटाने में लगे ताकि ‘कातिल’ मांझा भविष्य में दोबारा खून-खराबा न कर सके।
     मांझा कारोबारियों ने अपनी दुकानों के बाहर बड़े-बड़े बोर्ड टांग दिए हैं कि उनकी दुकानों पर चाइनीज मांझा नहीं बिकता। कारोबारियों के इस कदम से चीनी मांङो के तलबगारों ही नहीं इस खूनी कारोबार में जुटे चंद कारोबारियों के हौसले भी पस्त होने लगे हैं। नतीजन, दो दिन से मांझा बाजार के थोक और फुटकर कारोबारियों के यहां छापा मार रही पुलिस को कहीं भी ‘कातिल’ मांझा बरामद नहीं हुआ। मांझा कारोबार से जुड़े लोग दावा करते हैं कि प्रतिबंध लगने से पहले धड़ल्ले से बिक रहा चाइनीज मांझा बाजार से वापस मंगा कर गोदामों में डंप कर दिया गया। इतना ही नहीं इन कारोबारियों का तो यहां तक दावा है कि खूनी
    के कारोबार में जुटे सबसे बड़े कारोबारी के नकटिया समेत शहर में कई गोदाम हैं जिनमें इस मांङो को छिपा कर रखा गया है। इसी के साथ जिन कारोबारियों की महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश समेत दूसरे राज्यों से चीनी मांङो की नई खेप आनी थी, उन कारोबारियों ने इसे रास्ते से ही वापस लौटा दिया है। पुलिस और प्रशासन के आला अफसरों को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने चाइनीज मांङो का कारोबार करने वाले बड़े व्यापारियों का कच्चा चिट्ठा जुटाना शुरू कर दिया है। ताकि उनके ठिकानों पर छापा मारकर कातिल मांझा  की बरामदगी की जा सके। हालांकि, पतंगबाजी का सीजन न होने के कारण मांङो का स्टॉक कम ही है, बावजूद इसके पुलिस और प्रशासन चाइनीज मांझा कारोबारियों को किसी तरह का मौका नहीं देना चाहती। इसलिए बड़ी कार्रवाई की योजना बनाई जा रही है।

    मांझा थोक और फुटकर कारोबारियों के यहां पुलिस लगातार छापे मार रही है। हम जनता से भी अपील करते हैं कि उन्हें यदि कहीं चाइनीज मांझा बिकने या छिपा कर रखे जाने की सूचना मिले तो बताएं। पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी।                                   - राजीव मल्होत्र, एसपी सिटी



  • 0 comments:

    एक टिप्पणी भेजें

    https://www.facebook.com/dr.vineetsingh

    Freedom Voice

    ADDRESS

    Kota, Rajashtan

    EMAIL

    vineet.ani@gmail.com

    TELEPHONE

    +91 75990 31853

    Direct Contact

    Www.Facebook.Com/Dr.Vineetsingh