• करोड़ों स्वर्णकारों को कपड़ा मंत्री का तोहफा

                      हर युग में हर खास ओ आम के बीच अपनी खास जगह बनाने वाली कला स्वर्णकारी देश रोजगार पर बहुराष्ट्रीय कम्पनियों ने कब्जा जमा लिया और कला को आकार देने वाले आम स्वर्णकार यानि सुनार को अपनी पहचान का मोहताज बना दिया। आजादी के 68 वर्षो में कभी किसी सरकार ने देश के हर कोने में बसने वाले इन करोड़ों कलाकारों के हुनार को कभी तब्बजो नही दी। पहली मर्तबा केन्द्रीय कपड़ा मंत्री संतोष गंगवार ने बदहाली के दौर से गुजर रहे महीन कला के माहिर कलाकारों के हुनर व दर्द को समझा और उन्हे हस्त शिल्पी का दर्जा देने की घोषणा की। महज चंद दिनों मे केन्द्रीय कपड़ा मंत्री संतोष गंगवार की घोषणा पर केन्द्र सरकार ने अब अधिसूचना भी जारी कर दी है। संतोष गंगवार की ओर से करोड़ो स्वर्णकारों को मिले इस सम्मान के लिये लख लख बधाई।कपड़ा मंत्री संतोष गंगवार ने शनिवार को हस्तशिल्पियों के हित में कई बड़ी घोषणाएं कीं। विशेष बातचीत में मार्बल और कोटा स्टोन के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही दूसरे फेज में भदोही, सीतापुर और मिर्जापुर में मेगा क्लस्टर स्थापित करने का एलान किया। इसी के साथ आगरा में हस्तशिल्प उत्पादों के लिए अन्तर्राष्ट्रीय प्रदर्शनीऔर क्रय केंद्र स्थापित करने की भी बात कही।


      


  • 0 comments:

    एक टिप्पणी भेजें

    https://www.facebook.com/dr.vineetsingh

    Freedom Voice

    ADDRESS

    Kota, Rajashtan

    EMAIL

    vineet.ani@gmail.com

    TELEPHONE

    +91 75990 31853

    Direct Contact

    Www.Facebook.Com/Dr.Vineetsingh